बीमार पशुओं के लिए अलग से बनाएं बाड़ा

 



बस्ती। प्रमुख सचिव चीनी उद्योग संजय आर भूसरेडडी ने मुंडेरवा चीनी मिल व सांऊघाट ब्लाक के कुसमहा ग्राम में गो आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इसी के साथ ही चौपाल लगाकर विकास योजनाओं का सत्यापन किया। उनके साथ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व सीडीओ अरविंद पांडेय मौजूद रहे।
मुंडेरवा चीनी मिल पहुंचे प्रमुख सचिव ने गन्ना किसान सट्टा मेला का भी निरीक्षण किया। चीनी मिल के प्रबंधक ने बताया कि अब तक बस्ती के 599 व खलीलाबाद के 117 किसानों ने पूर्व में किए गए सर्वे के दौरान हुई त्रुटियों को सही कराया है। बताया कि इस चीनी मिल परिक्षेत्र में कुल 32000 गन्ना किसान हैं। प्रमुख सचिव ने कहा कि 15 से 19 नवंबर के बीच किसी दिन मुख्यमंत्री यहां आकर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन कर सकते हैं। निर्देश दिए कि 10 नवंबर से पहले सभी तैयारिया पूरी कर ली जाए। चीनी मिल निरीक्षण के दौरान सचिव ने सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी रंजीत निराला को निर्देश दिए कि चीनी मिल की तैयारियों को समय से पूरा कराएं। कुसमहा गांव के गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए सचिव ने निर्देश दिए कि यहां रखे गए पशुओं को हरा चारा अवश्य दें। निरीक्षण के दौरान गो आश्रय स्थल में कुल 31 पशु पाए गए। सभी पशुओं की टैगिंग कराई जा चुकी है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नेहा शर्मा को निर्देश दिए कि बीमार पशुओं के लिए अलग से बाडा बनाएं। गो संरक्षण समिति गठित करने व गांव के चौकीदार से गोशाला की चौकीदारी कराने के निर्देश दिए।
चौपाल में प्रमुख सचिव ने श्यामा देवी, उर्मिला देवी, सरिता देवी, सुभावती, नीलम को प्रधानमंत्री आवास की चाभी व एक-एक सहजन का पौधा भेंट किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित आकाश महिला ग्राम संगठन, एकता महिला स्वयं सहायता समूह, गंगा जमुना स्वयं सहायता समूह की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया। डीएम ने कुसमहा गांव के विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया। कहा कि सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन देने की योजना 31 दिसंबर-2019 तक बढ़ा दी गई है। यदि कोई परिवार इस योजना में कनेक्शन लेना चाहता है तो वह फार्म भर सकता है। जननी सुरक्षा योजना के तहत छह लाभार्थियों को अब तक 1400 रुपये की धनराशि न प्राप्त होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त किया। तीन दिन के भीतर पैसा खाते में भेजने का निर्देश दिया। उप कृषि निदेशक डॉ संजय त्रिपाठी ने बताया कि गांवों में डीबीटी के माध्यम से 89 किसानों को कृषि रक्षा रसायन, बीज व यन्त्र से लाभान्वित किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 238 किसानों के खाते मे पैसा आ गया है। गांव में 155 केसीसी कार्डधारक है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 25 लाभार्थी है। गांव में 20 से 24 अक्तूबर तक मिलियन फार्मर्स स्कूल एटीएम सुभाष की ओर से संचालित किया जाएगा।